अब ना कोई शिकवा...ना कोई गिला...ना कोई मलाल रहा..!
सितम तेरे भी बे-हिसाब रहे..सबर मेरा भी कमाल रहा
अगर बेवफाओं के सर पर सींग होते..
तो मेरी वाली आज बारासिंगा होती...
तू अगर छोड़ के जाने पे तुली है तो जा,
.
.
जान भी जिस्म से जाती है तो कब पूछती है.!
इतनी वफ़ादारी न कर किसी से,
यूँ मदहोश होकर...
ये दुनियाँ वाले एक ख़ता के बदले,
सारी वफाएँ भुला देते है
मुझे ढूँढने की कोशिश अब मत किया कर,
तूने रास्ते बदले तो मैंने मंजिल ही बदल दी...
हर धडकन मे एक राज होता है,
हर बात को बताने का एक अन्दाज होता हैं,
जब तक ठोकर न लगे बेवफाई की,
हर किसी को अपने प्यार पर नाज होता हैं।...
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा जिन्हे दावा था वफ़ा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा
तुम्हें अपना कहने की तमन्ना थी दिल में,
लबों तक आते आते, तुम ग़ैर हो गए.
कभी किसी के चेहरे को मत देखो,बल्कि उसके दिल को देखो.. क्योंकि अगर "सफेद" रंग में वफ़ा होती तो "नमक" जख्मों की दवा होती !!