अब ना शिक़वा न गिला न कोई मलाल रहा,
सितम उनके भी बेमिसाल रहे, सब्र अपना भी कमाल रहा
अदावतें थीं, तग़ाफ़ुल था, रंजिशें थीं बहुत बिछड़ने वाले में सब कुछ था, बेवफ़ाई न थी
Dard kya hota hai wo bewafa kya jaane,
Use to har kadam par wafa he mili hai.
एक बेबफा के जख्मो पे
'मरहम' लगाने हम गए
'मरहम' की कसम
'मरहम' न मिला
'मरहम' की जगह
'मर हम' गए !
फिर वही पल वही लम्हे फिर वही दौर है,
फिर वही हम अकेले फिर उनके साथ कोई ओर है
Us Se Bichar kar Faqt Itna Hua Hay....!!!
Us ka Gaya Kuch Nahin, Mera Raha Kuch Nahin....!!!
ये मत सोचो की तुम छोड़ दोगे तो हम मर जायेंगे
वो भी जी रहे हैं जिनको तेरी खातिर हमने छोड़ा था !!
मैने तुझे मोहब्बत में ख़ुदा बना दिया.. तूने मुझे उस ख़ुदा का काफ़िर बना दिया..
मुझे प्यार करने का जब ख्याल आया,
तो अपने को इस जहा अकेले पाया,
ढुढता रहा इस दुनिया हमसफर फकीरा,
किसी को धोखेबाज, किसी को बेवफा पाया....