A place for Shayari, Marathi Hindi status updates, Marathi images, Timeline Covers

Zindagi Hindi Status


इस जिंदगी के बोझ से तो बचपन का स्कूल बैग का बोझ अच्छा था


GB में ख्वाहिशें MB में पैसा KB में वक़्त है सबके पास .
ज़िन्दगी सबकी आजकल यूँ ही "हैंग हैंग" सी चलती है


"इलाईची के दानों सा, मुक़द्दर है अपना...!

महक उतनी ही बिखरी ... जितने पीसे गए"..!!


थोड़ी मुस्कुराहट उधार दे दे मुझे ए जिंदगी
कुछ अपने आ रहे हैं
मिलने की रस्म अदा करनी है ।


जो खोया है उसका गम नही लेकिन जो पाया है वो किसी से कम नही, जो नही है वो एक ख्वाब है और जो है वो लाजवाब है ...


सारा झगड़ा ही ख़्वाहिशों का है..... ना गम चाहिए ना कम चाहिए....... |


ज़िन्दगी भी विडियो गेम जैसी हो गयी हैं..कमबख्त एक लेवल पार करो तो अगला लेवल और मुश्किल आ जाता हैं !!


टूटी कलम और औरों से जलन खुद का भाग्य नहीं लिखने व देती है।


काग़ज़ की कशती थी पानी का किनारा था
खेलने की मस्ती थी ये दिल भी अवारा था
कहाँ आ गए हम इस समझदारी के दलदल में
वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था ...

Shayari