तसव्वुर की हदों के पार वो चेहरा नहीं जाता, कि उसको सोचने के बाद कुछ सोचा नहीं जाता।
ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ,
मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ,
तेरी गलियों में फिरना इतना अच्छा लगता है,
मैं रास्ता याद रखता हूँ ठिकाना भूल जाता हूँ।
मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो...
इंतज़ार उसका है जिसे मेरा एहसास तक नहीं...!!
मंज़र भी बेनूर थे और फ़िज़ाएं भी बेरंग थी
बस तुम याद आये और मौसम सुहाना हो गया
बहुत दिल दुखाता है जब कभी जुदाई का दर्द,
तेरी यादों की जानिब मुस्कुरा कर देख लेते है
अब हिचकियाँ आती हैं तो पानी पी लेते हैं....!
ये वहम छोड़ दिया है कि कोई याद करता है....!!
जब भी तेरी याद आती है,तब मे अपने दिल पे हाथ रखता हूँ..क्योंकि..मुझे पता है तू कहीं नहीं मिली तो यहां जरूर मिलेगीं..!
यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती... सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती !!
खुबसूरत सा वो ';पल'; था,
पर क्या करे वो ';कल'; था...