किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल,
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा ।
चेहरे पे फेसबुक सी रौनक..
दिल टिवटर हुआ जा रहा है,
समाज से कटकर भी इंसान
सोशल हुआ जा रहा है
Log jis haal mein marne ki dua karte hain...
Maine uss haal mein jeene ki kasam khayi hai.....
जो उसके साथ गुजारी वो जिदंगी थी
मेरी उसके बाद जिदंगी ने गुजारा है मुझे.....