खूबियाँ इतनी तो नही हम मे,
की किसी के दिल मे हम घर बना पाएंगे,
पर भुलाना भी आसान ना होगा हमे,
साथ कुछ ऎसा निभा जाएंगे
" क्यूँ मुश्किलों में साथ देती हैं सहेलियाँ
क्यूँ गम को बाँट लेती हैं सहेलियाँ
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देती हैं सहेलियॉ "
बरसों बाद स्कूल की कैंटीन गया.!! . . चाय वाले ने पूछा - चाय के साथ क्या लोगे? . . . . . मैने कहा - पुराने दोस्त मिलेंगे?
गुनाह करके सजा से डरते हैं, ज़हर पी के दवा से डरते हैं, दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं हमें, हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है।
फूल इसलिए अच्छे लगते है की खुश्बू का पैगाम देते है, काटे इसलिए अच्छे लगते है दमन थाम लेते है.
दोस्त इसलिए अच्छे है की, वो मुझ पर जान देते है.
चार दिन की यारी और चार दिन की दुश्मनी अपने कुंडली में नहीं है
आना है तो आखिरी सांस तक आओ जाना है तो आखिरी सांस तक जाओ ।।
मुझे शराब से महोब्बत नही है महोब्बत तो उन पलो से है जो शराब के बहाने मैं दोस्तो के साथ वक़्त बिताता हूँ ..!!
छोटे से दिल में गम बहुत है, जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं, मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें, कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.
ज़िन्दगी का ये हूनर भी, आज़माना चाहीए, जंग अगर दोस्तों से हो, हार जाना चाहीए..